बलिया। समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले आगामी छोटे लोहिया स्व.जनेश्वर मिश्र के पैतृक गांव व जन्मस्थली शुभनथही में आयोजित होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जिसकी शुरूआत आगामी आज 11 बजे से की जाएगी। जो प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देगी। इस संबंध में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है। श्री मिश्र ने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाजवादी चिंतक और विचारक गण के साथ ही प्रदेश के वरिष्ठ नेता गण भाग लेंगे, जिनके ओजस्वी विचारों से प्रदेश की राजनीति को निश्चय ही श्री दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित होने वाले आयोजन की शुभारम्म सम्पूर्ण क्रांति के लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि से हो रहा है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का नेतृत्व करने वाले नेताओं में माता प्रसाद पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, प्रो. अभिषेक मिश्र और संतोष पाण्डेय संसदीय सीट के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के निर्देशन में छोटे लोहिया के चौखट की मिट्टी लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपा जायेगा। कार्यक्रम स्थल के लिए चलेंगे और सर्वप्रथम देश की आज़ादी के लड़ाई के महानायक अमर शाहिद मंगल पांडेय के कदम चौराहा स्थित मूर्ति को प्रणाम कर माल्यार्पण करेंगे।
0 Comments