बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन की संभावना से जिला प्रशासन व्यापक स्तर पर जलालपुर से हैबतपुर नसीराबाद खोरी पाकर सरफुउद्दीनपुर सहित आस-पास के गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 3१ पर सड़क के किनारे लगे हुए पुराने कुड़ो के ढेर को युद्ध स्तर हटाये जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में सफाई मजदूर और ग्रामीणों के सहयोग से नीट एंड क्लीन करने का अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दाहिनी तरफ से आ रही टोंस नदी फिलहाल सड़क से 2 फीट नीचे बह रही है जिस के संबंध में ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि यदि नदी के जलस्तर में इसी तरह बढ़ाओ का क्रम जारी रहा तो अगले 48 घंटों में विगत वर्षों की भात टोंस नदी का पानी सड़क पार कर सकता है। इतना ही नहीं वर्तमान समय में बाढ़ का पानी दरामपुर, हैबतपुर खोरी पाकर सागरपाली सहित अन्य गांव मैं बसे लोगों के घरों में बाढ़ के पानी के प्रवेश कर जाने से बस्ती के लोग घरों की छतों पर तो कुछ झोपड़पट्टी होने बाढ़ के पानी के आ जाने से सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन का प्रयास करते देखे गए हैं। क्षेत्रों बाढ़ क पानी अपना प्रलयंकारी रूप दिखाने लगा है। जहां अभी तक कोई राहत शिविर या बाढ़ चौकी स्थापित नहीं की गई है जिसके चलते बाढ़ ग्रस्त इलाकों के पीड़ितों को कोई राहत या पशुपालकों को भूसा तक प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाने का पशुपालकों ने आरोप लगाया है।
0 Comments