संविधान में बाबा साहब द्वारा दिये गयेअधिकारों से जनता करेगी तख्ता पलट,बनेगी प्रदेश में सपा की सरकार -नारदराय

बलिया।नगर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत पिपरा ग्राम सभा में आयोजित जन चौपाल में पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा की लोकतंत्र में बाबा साहेब डा० अम्बेडकर द्वारा प्रदत संविधान में जो अधिकार जनता को मिला है उसका उपयोग २०२२में करने की ज़रूरत आ गयी है, जिससे जनविरोधी सरकार योगी सरकार को उखाड़ फेंक कर समाजवादी सरकार की स्थापना करनी होगी, तभी क्षेत्र का विकास सम्भव है ।चौपाल में शामिल होने आए लोगों का आक्रोश भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधि एवं योगी सरकारके राज्य मंत्री द्वारा रामपुर बोहा, पिपरा, बिंद के छपरा तथा बलिया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँवों में विकास की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे थे आक्रोशित लोगों से कहा कि छः महीना बाद जो आम चुनाव होने वाले है इस निकम्मे जन प्रतिनिधि तथा भाजपा प्रत्याशी की ज़मानत जप्त करके जनता को जवाब देना होगा और अखिलेश यादव की सरकार में जब मुझे ताक़त मिलेगी तो सभी अधूरे कार्यों को पूरे कराये जाएगे। श्री राय ने कहा की त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में सरकार के इशारे पर जो धांधली की गयी है, उसका भी मुंहतोड़ जबाब देकर  गांव का बहुमुखी विकास होगा।श्री राय ने इस दौरान दर्जनो गाँवों में जन चौपाल को सम्बोधित करते हुवे कहा की यदि  प्रदेश में समाजवादी सरकार बनती है तो समाजवादी पेंशन,वृधा पेंशन,विधवा पेशन गांव में चौपाल लगाकर वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर अमरनाथ गिरी प्रधान,श्रीप्रकाश यादव,राम नारायण विंद प्रधान,राजकुमार पांडेय,शोकहरण तिवारी ,मनोज गिरी,भीम चौधरी,सशीकांत सिंह,जितेन्दर बिंद ,डा.सत्यदेव विंद,राधेश्याम गिरी ने सम्बोधित किया ।

Post a Comment

0 Comments