प्राप्तांको में अनियमितता को लेकर सेन्ट थामस के बच्चों ने किया सड़क जाम, कोतवाल के आश्वासन पर हुआ समाप्त

बलिया।  नगर के सेंट थॉमस स्कूल के समीप सीबीएसई  हाईस्कूल परीक्षा के घोषित परिणाम में प्राप्त  अंको के प्रतिशत में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विद्यालय के छात्रों ने स्कूल गेट के सामने जाम लगाकर जमकर बवाल काटा। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा  सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर  छात्रों को समझा-बुझाकर में जुट गई ।इस दौरान मौका पाकर विद्यालय प्रशासन के लोग  स्कूल से फरार हो गए। इस दौरान अनेकों अभिभावक आक्रोशित नजर आए ।अभिभावकों का आरोप है के विद्यालय परिवार से संबंध छात्रों के प्राप्तांक मेधावी छात्रों से कहीं अधिक होने के कारण छात्रों में आक्रोश फूट है जो स्वाभाविक है। प्रशासन और छात्र अभिभावकों को शहर कोतवाल ने आश्वासन दिया कि बुधवार को प्रातः विद्यालय प्रशासन और छात्र छात्राओं को स्कूल पर बुलाकर वार्ता कर समस्या का हल निकाला जायेगा। इसके बाद जाम समाप्त कराया जा सका।

Post a Comment

0 Comments