बलिया। जहाँ अपने ओर मतदाताओं को रिझाने के लिए जाति समीकरण को खेलने में हर पार्टियाँ लगी हुई है । प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जारी ब्राह्मण पॉलिटिक्स के पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने सम्मेलन के माध्यम से रिझाने का प्रयास किया। इस के बाद प्रदेश की दूसरी बड़ी सियासी पार्टियां समाजवादी पार्टी अपने समीकरण साधने की जुगात में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के पैतृक आवास शोबनथा परिसर में प्रबुद्ध सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी हुई है। इसी कवायद के तहत समाजवादी पार्टी के बैरिया के छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के पैत्रिक गाँव शोबनथा में आगामी 5 अगस्त को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर ब्राह्मणों को अपने पाले में करने में पूरी ताकत लगा रही है। यह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन छोटे लोहिया के नाम से समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर 5 अगस्त आयोजित होगा। जिसमे माता प्रसाद पाण्डेय,मंनोज पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा ,आदि बड़े नेता होंगे शामिल। जिसकी तैयारियों को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता सनातन पांडेय स्व. जनेश्वर मिश्रा और अजीत मिश्रा सहित अन्य सपा नेताओं के गांव पहुंचने का सिलसिला जारी है।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता सनातन पांडेय ने विस्तार से बातचीत की।उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 5 अगस्त को प.जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर उनके गांव सोंबनथा में प्रबुद्ध वर सम्मेलन का आयोजन होगा।इस सम्मेलन के जरिये जनेश्वर मिश्र के कार्यो और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।उन्होंने कहाकि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में देश मे व्याप्त समस्याओं और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगा।सनातन पांडेय ने कहाकि प्रबुद्ध वर्ग के जरिये जन मुद्दों को घर घर तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में होंगे कामयाब।सनातन पांडेय ने कहाकि सपा ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में बलिया में विकास के तमाम काम किये।जबकि बीजेपी सरकार ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में बकिया में कोई काम नही किया है।बीजेपी सरकार सभी मोर्चे पर फेल है।इतना ही नही हिंदुओ के हितों की बात करने वाली बीजेपी सरकार ने हिन्दू मृतक संस्कार की परंपरा को भी तार तार कर दिया।बीजेपी सिर्फ हिंदुओ,मुस्लिमो को लड़ा कर सत्ता में काबिज रहना चाहती है।उन्होंने कहाकि प्रबुद्ध वर्ग के जरिये इन सभी मुद्दे हम जन जन तक ले जाएंगे।उन्होंने कहाकि जनेश्वर मिश्र जन जन के नेता थे।सपा ने इसीलिए उनकी जयंती पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के आयोजन का फैसला लिया है।सपा सरकार ने उनकी स्मृति में लखनऊ में पार्क बनवाया और प्रदेश के हजारों गांवों को जनेश्वर मिश्र ग्राम घोषित कर विकास का काम किया।उन्होंने कहाकि ब्राह्मण सभी महापुरुषों,देवी देवताओं की पूजा करता है,और हमे गर्व है कि हम परशुराम जी के वंशज है।हम उनकी जयंती मनाएंगे।तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह ने भगवान परशुराम जयंती पर छुट्टी घोषित की थी,लेकिन भगवान राम की बात करने वाले लोगों ने भगवान परशुराम की जयंती पर छुट्टी रद्द कर दी।श्री पांडेय ने कहाकि सपा शासन काल मे ही भगवान परशुराम की जन्मस्थली शाहजहांपुर में उनकी स्मृति में पार्क और 21 फिट की भगवान परशुराम जी की प्रतिमा बनकर तैयार हो गयी थी।लेकिन अचार संहिता लग जाने से तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव उसका लोकार्पण नही कर सके।उन्होंने कहाकि बसपा 2022 में बसपा सरकार नही बनने वाली ये बात समाज के लोग जानते है।2022 में स पा भाजपा को सत्ता से हटाने में सफल होगे,और अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे।
0 Comments