बलिया। पुलिस अधीक्षक रामकरण नैयर के निर्देश पर एक खास मुलाकात के बीच आज से बातचीत के दौरान यातायात निरीक्षक विश्ववदीप सिंह ने कहा कि नगर के व्यापारियों को हर संभव सहायता सुरक्षा प्रदान करने का यातायात पुलिस ने भरोसा दिलाया है। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि नगर के समस्त व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अंदर आपसी तालमेल के साथ सीसी कैमरा अवश्य लगाएं। नवनियुक्त यातायात निरीक्षक विश्वदीप सिंह ने कहा है कि किसी भी व्यापारी को किसी तरह की परेशानी हो तो आप पुलिस को बता सकते हैं, तथा व्यापारियों और पुलिस में भाईचारा के साथ ही तालमेल बनाए रखने चाहिए। यदि व्यापारी बन्धु प्रतिष्ठान में सीसी कैमरा लगाते हैं तो किसी भी प्रकार की वारदात का समय रहते पता लगा कर उन पर रोक लगाई जा सकेगी। किसी व्यापारी के साथ कोई कर्मचारी या ग्राहक दुर्व्यवहार करता है तो उस के खिलाफ व्यापारी अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर पुलिस को संदेश भेज सकते हैं। पुलिस द्वारा उस कर्मचारी या ग्राहक पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि नगर वासियों को सबसे पहले जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। कहा कि नगर में ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के साथ ही रूट और रेट भी निर्धारित किया जाएगा। चित्तू पांडेय चौराहा, कासिम बाजार, गुदड़ी बाजार, स्टेशन चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा, मिडढी चौराहा, एनसीसी चौराहा और कासिम बाजार से जगदीशपुर तिराह आदि स्थानों पर लगने वाले जाम के स्थाई हल के प्रयास जारी हैं। जिसमें नगर के प्रबुद्ध वर्ग के साथ ही व्यापारी समाज के लोगों, पत्रकार बंधुओं से सुझाव और मार्गदर्शन लिया जा रहा है, जिसके बाद यातायात नियमों का सख्ती से पालन करते हुए सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों और उनके स्वामी को चेतावनी भी दिया जायेगा कि यातायात नियमों के पालन में लापरवाही पर दंड रोपित किए जाएंगे। उन्होंने व्यापारियों से यातायातपुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
0 Comments