बीसीडीएअध्यक्ष आनंद सिंह ने राष्ट्रीय बैठक में दवाव्यवसाई की सैकड़ोंसमस्याए

बलिया।बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन  के पदाधिकारी  दवा व्यवसायों की प्रान्तीय संस्था की बैठक मे होटल रेडिसन ब्लू, कौशाम्बी, गाजियाबाद पहुंचे।उक्त बैठक में  देश अठृठारह राज्यों  पदाधिकारी  भारत की सर्वोच्च संस्था ए आइ ओ सी डी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिन्दे और महामंत्रीराजीव सिंघल प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह एवं अन्य  पदाधिकारियों ने  भी  अपने अपने विचार रखे।साथ ही उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों के अध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष एवं बीसीडीए के अध्यक्ष आन्नद सिंह महामंत्री बब्बन यादव विशेष आमंत्रीत सदस्यगण एवं एजेन्डे में दवा व्यापार में आयी नई समस्याओं पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय बैठक के  आयोजन में दवा विक्रेता समिति ग़ाजियाबाद की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।  उक्त बैठक मे  देश के साथ  ही आयें,  अन्यप्रदेशों के समस्तजिलोंकेअध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष एवं विशेष आमंत्रीत सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments