प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से बही परिवर्तन की लहर , -शशिकान्त चतुर्वेदी


बलिया। समाजवादी पार्टी  के बैनर तले छोटे लोहिया स्व.जनेश्वर मिश्र के जन्मभूमि शुभनथही बैरिया, में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का सपा के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री स्व0विक्रमादित्य पाण्डेय के भतीजे शशिकांत चतुर्वेदी ने कदम चौराहा स्थित अमर शहीद मंगल पाण्डेय की प्रतिमा के समीप पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।  समाजवादी योद्धा के जन्मभूमि के साथ -साथ द्वाबा की उस धरती जो धरती सम्पूर्ण क्रांति में महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि और शहीद मंगल पाण्डेय की जयकारे के साथ अतिथियों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर माल्यार्पण करने वाले अतिथियों में सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय, मनोज पाण्डेय,प्रो. अभिषेक मिश्र और संतोष पाण्डेय  लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे सनातन पाण्डेय शामिल रहे ।उसके बाद शुभनथही के लिए अतिथियों प्रस्थान किया।
        इस अवसर पर सदर विधानसभा के प्रभारी शशिकांत चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात कहा  कि अंधेरा को भगाने हेतु सूर्य का उदय पूरब से ही हुआ करता है । आज सामाजिक उग्रता फैलाने वाली ताकते समाज को कमजोर कर लोगो को मूल रास्ते से भटका रही है। ऐसे में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगो की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे लोगों पीड़ा की आवाज़ बनकर सहयोग करके  पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करें।

Post a Comment

0 Comments