हिन्द पूर्वांचल किसान यूनियन ने कृषक की समस्यायों को लेकर सौंपा साथ सूत्री ज्ञापन

बलिया।  हिंद पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष केडी सिंह ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा ‌। जिसमें पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने किसान फीडर की स्थापना कर किसानों के खेत तक मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाने जिसका दर ₹200 मासिक रखने और पुराना बिजली कनेक्शन 5 हॉर्स पावर तक ₹200 प्रतिमाह करने नाहर सरकारी ट्यूबवेल का रखरखाव और मरम्मत किए जाने एमएसपी रेट पर अनाज की शत-प्रतिशत खरीदारी लागू करना हर न्याय पंचायत में बड़ी कृषि मंडी की स्थापना किए जाने और 50 पर से अधिक उम्र के किसानों को मासिक ₹5000 किसान पेंशन लागू करने के साथ ही 10लाख का एक्सीडेंटल बीमा राशि दिए जाने की शासन से मांग की है। पत्रक सौंपने वालों में जितेंद्र सिंह पहलवान, रामजी सिंह ,सर्व देव सिंह ,गिरजा शंकर सिंह, भरत सिंह सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे ‌।

Post a Comment

0 Comments