अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और मरीजों के प्रति डाक्टरों के खिलाफ छात्र नेता हुए लामबंद

बलिया। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुंझुनू के नेतृत्व में जनपद के छात्र नेताओं ने जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्था के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर जिला अस्पताल के सीएमएस के तत्काल स्थानांतरण की मांग  की है। श्री झूनुनू ने जिला अस्पताल में उपचार के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए घटना का जिक्र किया जिसमें 4 अगस्त को छात्र नेता आदित्य प्रताप सिंह योगी और सूरज गुप्ता एक मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां 12: 00दोपहर बजे तक कोई भी चिकित्सक अपने चेंबर में मौजूद नहीं था जबकि ओपीडी कक्ष के बाहर भारी संख्या में  घर पर मरीजों को प्राइवेट देख रहे हैं। जब इसकी शिकायत सीएमएस से की गई तो वह गाली गलौज करने लगे इतना ही नहीं उन्होंने छात्र नेताओं को उन्होंने अब मन किया। जिसके साथ मौजूद हैं। रोना जिलाधिकारी को 4 सूत्री मांग जिसमें सीएमएस के निलंबन छात्र नेताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने छात्रों की ओर से सीएमएस पर मुकदमा दर्ज कराए जाने एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग शामिल है। छात्र नेताओं नेपत्रक सौपकर तत्काल सीएमएस के स्थानांतरण की मांग की है। साउथ में के पूर्व श्री झुन्नू ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल सीमित का स्थानांतरण नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध व्यापक छात्र आंदोलन की शुरुआतकी जायेगी। अपने वालों में यश जीत सिंह, सूरज कुमार गुप्ता शिवप्रान्त सिंह गौतम, सूरज यादव आलोक कुमार सिंह गोलू सिंह वीर प्रताप सिंह अनूप पांडे विशाल प्रसाद शुभम सिंह प्रीतम प्रजापति सूर्य प्रकाश गोलू सागर अफजल रितेश पांडे अनिकेत सिंह मनीष सिंह आदि छात्र नेता गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments