सीडीएफ यूपी के प्रांतीय महामंत्री सुरेश गुप्ता का दवा व्यापारियों ने किया स्वागत

बलिया। सीडीएफ यूपी के प्रांतीय महामंत्री सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रदेश के दवा व्यवसायियों की समस्यायों के समाधान के प्रति गम्भीर नहीं है। जिसके लिए सभी दवा व्यवसायियों को एकजुट होने की आवश्यकता है क्योंकि बिना संगीत हुए समस्याओं का समाधान नहीं हो ने वाला।वे स्थानीय एक होटल में जनपद के दवा व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा। इस अवसर पर सीडीए एंड एस डब्ल्यू एस के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने अपने नेता का स्वागत करते हुए संगठन को सीडीएफयूपी से संबद्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए प्रांतीय नेता श्री गुप्ता ने कहा कि कल भी आप सभी हमारे साथ थे और आज भी आप सभी हमारे साथ हैं। आप ही के बल पर दवा व्यवसायियों की लड़ाई सरकार से लड़ रहा हूं। प्रांतीय नेता का स्वागत करते हुए वरिष्ठ दवा व्यवसाई अशफाक अहमद ने दवा व्यवसायियों की समस्या पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर राकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह,ललित गुप्ता,, काशीनाथ गुप्ता,मनोज भट्ट,संजय गुप्ता, सुनील शर्मा,नफिस अहमद,संजय चौरसिया, रविन्द्र वर्मा, ओमकार जी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राजेंद्र सिंह और संचालन अरुण कुमार गुप्ता ने किया।

Post a Comment

0 Comments