बलिया।नगर के आन्नद नगर में आर्या फिजियोथैरेपी सेन्टर का विधि-विधान से पूजन अर्चन के साथ शनिवार की प्रात: निःशुल्क हेल्थ चेक अप का शुभारंभ किया गया। उक्त फिजियोथैरेपी सेन्टर के निदेशक डा०वीपी०आर्या ने बताया कि उक्त सेन्टर पर आधुनिक मशीनों द्वारा मरीजों के शरीर में कैल्शियम की मात्रा की जांच,न्यूरोपैथी की जाँच ,ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, एवं महिलाओं से सम्बंधित समस्त रोगों की विशेषज्ञ डा०शालिनी राय एम एस गायनी द्वारा जांच और उपचार किया गया , शिशुओं के उपचार शिशुओं रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच कराने, सामान्य रोगीयो का उपचार डा०वीपी आर्या और डा०ब्रजेश पाण्डेय,डा०एस एस शुक्ला आदि कुशल चिकित्सकों के माध्यम से अपने मरीजों को उनकी सुविधा के अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा। शुभारंभ के पहले दिन नि: शुल्क 125 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण का उन्हें चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिसमे मुख्यतः अजित शर्मा, धर्मेन्द्र दुबे जी,पुनीत तिवारी जी ,राजेश पाण्डेय जी और सिस्टर आशा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments