राहत सामग्री लेकर बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे नारद राय-पानी,भूसा, मिट्टी तेल को तरस रहे पीड़ित

बलिया।बाढ़ की विभीषिका से परेशान लोगों के लिए राहत सामग्री वितरित करते हुए पूर्व मंत्री  नारद राय ने कहा कि आज सदर विधान सभा क्षेत्र के दियारांचल के इलाक़ो जिसमें शिवपुर दियर,परानपुर,एवं जवही दियर पूरी तरह जल मग्न हो गया है और जन जीवन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण नारकीय बन गया है ।सरकार की उदासिन के चलते पशुओं के समक्ष चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। पशु भूखमरी के शिकार हो रहे है। लोगों में मिट्टी के तेल के अभाव के चलते पूरा दियरंचल क्षेत्र अंधेरा में डूब हुआ है। जिससे लोग काफ़ी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा की योगी सरकार के मंत्री केवल प्रभावित लोगों की सूची बना रहे है तथा झूठा आश्वासन दे रहे है। किसी भी बाढ़ चौकियों पर जिला प्रशासन के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद नही है तथा बाढ़ प्रभावित लोगों का कोई आंसू पोंछने वाला नही है। श्री राय ने बाढ़ प्रभावित इलाक़े जिनमे शिवपुर दियर,गजरी,हरदेव सिंह के डेरा,कृपा राय के डेरा,पांडेय डेरा,परानपुरएवं जवही दियर में राहत सामग्री और खाने पीने का सामान वितरित करते हुए भरोसा दिलाया की हर सम्भव  मदद करूँगा तथा पशुओं के लिए यदि जिला प्रशासन भूसा ,एवं तिरपाल का इंतज़ाम  तक नही कर रहा है, तो समाजवादी पार्टी की ओर से भूसा ख़रीद कर पशुओं को भूखमरी से निजात दिलाने का  काम करूँगा ।इस अवसर पर राज कुमार पांडेय, बलिराम यादव ,संजय यादव,अवधेश राय,मुलयाम खान,कमलेश राय, शैलेश यादव,हरिशंकर राय,दया चौधरी  ,नन्दजी यादव,कृष्णप्रताप यादव,लखनलालयादव,सत्यनारायणप्रधान,अखिलेश राय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments