बलिया।कुंवर सिंह पीजी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नितेश यादव के नेतृत्व में दुबहड़ विकास खण्ड ग्राम सभा शेर स्थित बाबा छितेश्वर नाथ मिनी स्टेडियम की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गयी है। मिनी स्टेडियम के मैदान में जल जमाव लगा रहता है, जिससे खिलाड़ियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,वही खाद्य एवं रसद विभाग भवन की स्थिति दयनीय हो गरी,जिसे खेल मैदान से बाहर निकाला जाये,खेल मैदान में प्रकाश की व्यवस्था की जाये , बांसडीह-सोनवानी मार्ग के निर्माण के साथ ही स्टेडियम के सामने पुलिया का निर्माण कराया जाये ताकि जल जमाव से मुक्ति मिल सके।खेल मैदान में जल जमाव के चलते सेना की तैयारी कर रहे धावकों के अभ्यास और दौड़ में परेशानियों का सामाधान करना पड़ रहा। छात्रों ने मांग किया कि अभिलंब स्टेडियम से जल निकासी की व्यवस्था कर और प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए सुलभ कराया जाए। जिलाधिकारी कार्यालय में कब तक देने वालों में गुड्डू यादव हनुमान जय पासवान प्रकाश वर्मा विशाल वर्मा श्याम यादव रवि कुमार कन्हैया कनौजिया विकी गुप्ता बजरंगी पाठक आदि शामिल रहे।
0 Comments