ग्राम प्रधानों के वेतन की संगठन ने सरकार से किया मांग,

बलिया। पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव त्रिलोकी नाथ पांडेय के नेतृत्व में प्रधान संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने ग्राम प्रधानों  को मानदेय और वेतन देने के लिए अलग से बजट आवंटन का प्रावधान किये जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। जिसमें ग्राम प्रधानों का मानदेय और रोजगार सेवक के वेतन के लिए अलग  से बजट आवंटन का प्रावधान नहीं किया गया है। प्रत्येक गांव में नियुक्त होने जा रहे हैं ग्राम पंचायत सहायक एवं सामुदायिक शौचालय की देखरेख के लिए रखे जा रहे स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का वेतन राज्य वित्त के पैसे में दिया जाएगा को सरासर अनुचित ठहराते हुए अलग से बजट आवंटन किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि शासन को ग्राम प्रधानों की समस्याएं को गंभीरता से लेते हुए उक्त मांगों को तत्काल पूरा किया जाए। इस अवसर पर शिवानंद तिवारी सतीश सिंह देवेंद्र सिंह रंजीत मिश्रा पिंटू यादव अंजली चौबे विनोद पटेल अभिजीत तिवारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments