बलिया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार और महासचिव राजेश सिंह के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के नाम पर हजारों करोड़ के हुए घोटाले के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर मटका फुल कर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा बसपा जातिवादी पार्टियों सहित भाजपा के घोटाले वाली सरकार को प्रदेश की जनता और उखाड़ फेकेगी। समतामूलक समाज की स्थापना कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी । पत्रक सौपने वालों में अजय राय मुन्ना, डॉ० सोमनाथ सिंह, महिला प्रदेश सचिव उषा राय, निभा पांडेय, बलवंत सिंह, अरुण कुमार ,रणविजय ,आनंद पांडेय, राजेश गुप्ता, अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments