बलिया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्यों ने बांसडीह विधान सभा के रामपुर मनियर में पार्टी का सदस्यता एवं जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर मुख्य अतिथि औरपार्टीकार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्वांचल प्रभारी मो० शमीम खान ने कहा कि भ्रष्टाचार से जकड़ी प्रदेश सरकार में, महंगाई, अपराध, लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। ऐसी स्थिति में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी औरहरगरीब,मजलूम,पीड़ित,वंचितों के आंसू पोछने का काम कर रहे है। पार्टी के प्रान्तीय नेता हाजी शौकत अली के नेतृत्व में पूरा प्रदेश संघर्ष करने के लिए तैयार है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के निजात के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से उकता चुकी है।2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार प्रदेश की जनता बनाएगी
अवसर पर मायापति पांडेय, मुदस्सिर अंसारी, हाफिज वारिस कादरी, इश्तियाक अहमद, मेराज वारसी, मोहम्मद नसीम खान, रईस अहमद, मोहम्मद अकबर,मोहम्मद अयूबसिद्दीकी,मो०जलालुद्दीन,मो० सगीर शाह, मुहर्रम शाह, आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता मोहम्मद इदरीस अंसारी ने और संचालन महासचिव महताब आलम ने किया।
0 Comments