बलिया।,बीसीडीए के बैनर तले जनपद के दवा व्यावसायियो ने बिशुनीपुर दवा मार्केट में ७५वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बीसीडीए हसन शहनवाज ने
ध्वजारोहण कर देश के वीर सपूतों और,शहिदों को नमन एवं बन्दन किया गया। ,पूरी दवा मण्डी राष्ट्र भक्ती के नारों से गूंजायमान हो गयी । उपस्थित दवा व्यापारियो में मिष्ठान वितरणकर राष्ट्रीय पर्व की लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी। इस अवसर पर राजकुमार सिंह,राजेश,हरेराम,रवि गुप्ता,राजेन्द्रराय,दिनेश ,उपेन्द्र,सुधीर,हिरू,बिरू,आनन्द राय,श्रीप्रकाश वर्मा,अजीत जयसवाल आदि सैकड़ों दवा व्यावसायिगण मौजूद रहे। समारोह का अध्यक्षता बीसीडीए अध्यक्षआनन्द सिंह एवं संचालन महामंत्री बब्बन यादव ने किया।
0 Comments