बलिया। समाजवादी पार्टी नगर विधान सभा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने कहा कि विकास कहने की नहीं बल्कि धरातल पर उतार कर दिखाने की विषयवस्तु है। विकास का लाभ जब तक आमलोगों को न मिले तब तक विकास का कोई मतलब नहीं होता। जब जब प्रदेश की सत्ता में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तब तब प्रदेश में विकास की रोज नई इबारत लिखी गयी है। केवल समाजवादी पार्टी की सरकार ही प्रदेश का वास्तविक विकास कर सकती है।
उक्त बातें सपा नेता अजीत मिश्रा ने मीडिया से खास बातचीत में कही। उन्होंने भाजपा को विकास के ढोंग पर जमकर लताड़ा। कहा कि योगी सरकार द्वारा जिस स्मार्ट प्रदेश बनाने का दावा कर वाहनों से झूठा प्रचार कर रही है। वह पूरी तरह खोखला है। इस प्रचार का जनता द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है। श्री मिश्र कहा कि दुर्भाग्य है कि जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी तब से लेकर आज तक इन साढ़े चार साल में केवल हवा हवाई बात सुनने को मिली है। कहा कि जनपद की ऐसी कोई सड़क नहीं जिस पर आरामदायक यात्रा किया जा सके। जनपद का मुख्यमार्ग पूरी तरह दयनीय हालत में पहुंच गया है। नगर के एस सी कालेज से माल गोदाम तक तथा रेलवे क्रांसिग से काजीपुरा होते हुए धूम बाबा जाने वाले मार्ग पूरे वर्ष जलजमाव के कारण आगवामन बार बार प्रभावित होता रहा। लोग इन रास्तों पर चलने से अब और डरने लगे है। भाजपा सरकार जनपद का विकास नहीं बल्कि विनाश के कगार पर ला खड़ा दिया है। भाजपा सरकार द्वारा जनपद में एक भी ऐसा कार्य नहीं किया गया जिस पर बलियावासी राहत महसूस कर सके।
0 Comments