विद्युत विभाग की लापरवाही जान लेवा सबित हो रही,तार के स्पर्श से युवक और पशुओं की जान गयी

बलिया । बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपर पाती गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से काल के गाल में समा गया सोमवार के दिन 2 वर्षों की पशुओं की विद्युत तार की जद में आकर मौत हो गई। इस संबंध में ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त विद्युत तार को बार-बार ठीक कराने और ऊंचा करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से कर्मचारियों तक गुहार लगाई गई परंतु तार नहीं हटाया गया जिसके चलते सुशील भारती पुत्र मुन्ना राम जो पूजा के लिए दूध लेने जा रहा था इसी बीच बुध पोल से सुरेंद्र चौबे के घर की ओर खींचे गए जो जगह-जगह कटकर रास्ते में गिरा हुआ था किस वर्ष में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे दिन उसी तार की चपेट में आकर दो पशुओं की भी जान चली गई। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब उक्त शिकायत लेकर थाने पर गए तो थानाध्यक्ष ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से स्पष्ट इनकार कर दिया। जिससे शुद्ध होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर उक्त तार को बदलते हुए ऊंचा कराने के साथ मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किते जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।पत्रक सौंपने वालों में मुन्ना राम, राहुल चौबै,कमला राम, डब्लू राम, अनिल भारती, कृष्णा हमदर्दी, अशोक राम, गुड़िया देवी,गुंजन देवी आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments