बलिया। नगर के जलालपुर स्थित जापानी विशेषज्ञों द्वारा डिजाइनके किया गया ई3 इंजन बनाने वाले प्राचीन कंपनी यानमार इंटरनेशनल के सोलिस ट्रैक्टर के शोरूम महादेव ऑटोमोबाइल्स राजधानी रोड पर फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कंट्री हेड हर्षित सारण और संतोष दुबे स्टेट हेड ने सोलिस ट्रैक्टर को किसानों के लिए लाभदायक और कम इधन से चलने वाला ट्रैक्टर बताते हुए किसानों के लिए लाभप्रद् बताया। उन्होंने बताया कि उ प्र के पूर्वांचल में अब तक यानमार कम्पनी के सोलिस ट्रैक्टर के लगभग 10 शोरूम का उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर सोलिस ट्रेक्टर शोरूम और महादेव ऑटोमोबाइल्स जलालपुर प्रोपराइटर दयानंद तिवारी एवं सहवितरक प्रवीण तिवारी ने सोलिस ट्रैक्टर के संबंध में उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments