बलिया। रसड़ा तहसील अंतर्गत इंदरपुर गांव निवासी दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर राशन कार्ड लेकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को शिकायती पत्रक सौपते हुए कार्डधारक महिलाओं ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि विगत 6 माह से मशीन में अंगूठा लेने के बाद भी आज तक राशन का एक दाना भी उन्हें नहीं दिया। महिलाओं का यह भी कहना है कि कोटेदार से जब इस बाबत कोई बात कही जाती है तो वह नशे की हालत में अभद्रता करने पर उतारू हो जाते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्त प्रकरण की जांच करा कर तत्काल कोटा निरस्त किए जाने की मांग की है। पत्रक सपने वाले चंदन कुमार, रेशमा सुरेश राम ललन राम सरिता देवी परमेश्वरी टीमली इंदु पन्ना मन भावती पंच रतनी गीता कंचन सविता धानमती बुंदेली और मुन्नी देवी रंभा सरोज हेमंती पुष्पा सोनिया आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
0 Comments