बलिया। वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा का स्थानांतरण गोरखपुर एसएसपी के पद पर हुआ है वहीं उनके स्थान पर पुलिस मुख्यालय से संबद्ध आईपीएस राजकरन नैय्यर को बलिया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वे जौनपुर, गोंडा पुलिस अधीक्षक के साथ ही एटीएस में सेवा दे चुके हैं। श्री नैय्यर 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इनकी गिनती तेज-तर्रार अफसरों में की जाती है। नए पुलिस अधीक्षक को लेकर पुलिस विभाग में अभी से चर्चाएं आरम्भ हो गया है। श्री नैय्यर
मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद जनपद के निवासी हैं, जिन्होंने बायोटेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और नैनो टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एमई) की अहर्ता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर में पुलिस अधीक्षक रहे। जहां श्री नय्यर, भेष बदल कर बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गए थे। वहां के हालात देखकर उन्हें थानाध्यक्ष को निलम्बित करना पड़ा था। जौनपुर के बाद श्री नय्यर के काम करने के इस तरीके ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दिसंबर 2020 की किसी रात को एसपी नय्यर सिकरारा थाने में बाइक चोरी की रपट लिखाने पहुंचे। पीड़ित के भेष में पहुंचे एसपी से एसओ अंगद तिवारी ने ऐसे और इतने सवाल पूछे कि जैसे पीड़ित ने ही बाइक चुराई हो। थानेदार के इस व्यवहार से नाराज हो कर उन्होंने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया।एसपी इसके बाद मछलीशहर कोतवाली भी गए जहां पिकेट पर गायब मिले दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया था। तेज तर्रार छवि वाले नैय्यर को पश्चिम बंगाल कैडर आवंटित किया गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने 2017 में उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर में स्थानांतरित कर दिया। राज करन नैय्यर मार्च 2019 में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के पुलिस अधीक्षक बनाये गए।
0 Comments