बलिया। चितबड़ागांव नगर पंचायत के ग्राम सभा मानपुर ने भीषण जलजमाव से निजात के लिए महिला वासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से लगाए जिला प्रशासन तक को समस्या से अवगत करा दिया गया ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कस्बे के दो धनाढ्य और दबंग लोगों द्वारा जल निकासी के प्रमुख मार्ग पर कब्जा कर जल निकासी बाधित की है। बावजूद इसके उक्त ग्राम सभा में जलजमाव की स्थिति भयावह होती जा रही है। जिसे लेकर कस्बा वासी आंदोलन प्रदर्शन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य है। उल्लेखनीय है कि ग्राम सभा के निवासियों द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी पत्रक सौप कर जल निकासी से निजात दिलाने की मांग की थी जिस पर विगत वर्ष नि;वर्तमान जिला अधिकारी हरी प्रताप शाही ने उप जिलाधिकारी सदर और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चितबड़ागांव को आदेश निर्गत करते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जल निकासी के परंपरागत रास्ते से अतिक्रमण हटाकर जल की निकासी कराते हुए 1 सप्ताह के अंदर अवगत कराने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके अभी तक जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है जिसके चलते विगत 2 वर्षों में क्षेत्र के किसानों की 75 एकड़ फसल पानी में जल मग्न है। साथ ही दलित बस्ती आदिवासी बस्ती और मजदूरों के घरों में पानी भरा हुआ है। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद नगर पंचायत कर्मियों द्वारा जल निकासी की कोई व्यवस्था तक नहीं की गई जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर आगामी 31 अगस्त के बाद आंदोलन और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।पत्रक सौंपने वालों में उदया आचार्य, कन्हैया वर्मा अंजनी सुजीत उपाध्याय सुग्रीव वर्मा रमाकांत वर्मा अजीत वर्मा व्यास जी वर्मा उमेश वर्मा प्रभुनाथ आदि के नाम उल्लेखनीय है।
0 Comments