बलिया। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उ०प्र के जिला संरक्षक अजय यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तीस सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें मानदेय बढ़ाने और 2017 के विधानसभा चुनाव के पूर्व किए गए वादों को पूरा करें ड्यूटी के दौरान नृत्य आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने, हेल्पर का प्रमोशन किए जाने और सुपरवाइजर के पद पर तैनाती सहित विभिन्न मागे शामिल हैं। इस अवसर पर संरक्षक अजय यादव ने कहा कि साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल बीतने के बाद भी अब तक आंगनबाड़ी कर्मचारियों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया, जिसके कारण उनमें निराशा उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों पर एस्मा लागू किया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्वेता मिश्रा ने विभागीय स्तर पर कार्कत्रियों का शोषण बंद किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी। इस अवसर पर अनिल पांडेय, शिव कुमारी देवी, संत सिंह, स्वामी नाथ वर्मा, शत्रुघ्न चौबेपुर, रेनू शर्मा, उषा शर्मा, ध्रुव तारा ,मानकी, बीरबल कनौजिया, रामप्रकाश श्रीवास्तव, चौधरी आनंद ,प्रताप नारायण उपाध्याय, बब्बन प्रसाद, ममता चौहान आदि शामिल रहे।
0 Comments