बलिया। समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले आगामी 5 अगस्त को छोटे लोहिया स्व.जनेश्वर मिश्र के जन्मभूमि शुभनथही बैरिया, में आयोजित होने वाला प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन निश्चित ही प्रदेश के राजनीति को एक नई दिशा देगी। प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित होने वाले इस प्रकार के आयोजन की शुरुआत समाजवादी योद्धा के जन्मभूमि के साथ -साथ द्वाबा की उस धरती से हो रहा है, जो धरती सम्पूर्ण क्रांति में महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि भी रही है। देश के दो पवित्र नदियों के संगम तट के बीच बसे द्वाबा से जब भी कोई आवाज़ उठाई गई देश और प्रदेश के लोग ने उसे सुना और तज्जबो दिया है। उक्त उद्गार स पा के प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी"ने समाजवादी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के लिए जारी विज्ञप्ति में कहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले अतिथि गण सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय, मनोज पाण्डेय,प्रो. अभिषेक मिश्र और संतोष पाण्डेय लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे सनातन पाण्डेय के निर्देशन में जनपद से कार्यक्रम स्थल के लिए चलेंगे और सर्वप्रथम देश की आज़ादी के महानायक अमर शाहिद मंगल पांडेय की कदम चौराहा स्थित मूर्ति को प्रणाम कर माल्यार्पण करेंगे।उसके बाद शुभनथही के लिए प्रस्थान करेंगें। प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर से कार्यक्रम के शुभारंभ के उद्देश्य पर कान्हजी ने कहा गया कि अंधेरा को भगाने हेतु सूर्य का उदय पूरब से ही होता है। आज देश और प्रदेश में लोकतांत्रिक ढांचो को कमजोर किया जा रहा है।सामाजिक उग्रता फैलाने वाली ताकते समाज को कमजोर कर लोगो को मूल रास्ते से भटका रही है।आजरोजगार,महंगाई ,चिकित्सा, और शिक्षा जैसे आवश्यक मुद्दों पर बोलने पर सत्ता के दंभी लोग सरकारी तंत्र के बल पर रोक लगा रहे है। कृषि प्रधान देश के किसान कई महीनों से सड़क किनारे काले कृषि कानूनों के खिलाफ टेंट में बैठे हुए है। ऐसे में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगो की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे लोगों पीड़ा की आवाज़ बने सहयोगी बने और न्याय दिलाने का काम करें।
0 Comments