बलिया। जीआरपी के जवानों ने जनरल बोगी की चेकिंग के दौरान कोलकाता एक्सप्रेस की एक बोगी बोले में भरकर सीट के नीचे रखें गये 10 कछुए लावारिश हालत बरामद किया। घटना के संबंध में स्थानीय रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी मार्कण्डेय यादव ने बताया कि जीआरपीके जवानों द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कयूआर्टी के साथ चेकिंग की जा रही थी तभी मऊ की ओर से चलने वाली कोलकता एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पहुंची, जहां जांच कर रहे जनरल बोगी में जवानों को बोरे में बंद 10 लावारिस कछुए मिले। इन कछुओं में 5 बड़े और 5 छोटे है।हालांकि मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब हो गये। वही जीआरपी ने सभी कछुओं को वन विभाग के कर्मचारियों के हवाले कर दिया।
0 Comments