मंहगाई-भ्रटाचार और पंचायत चुनाव में वोटों की लूट के खिलाफ सपायीयों का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन आज

बलिया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 15 जुलाई को  सदर तहसील  का घेराव करने के आवाहन पर पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया गया ।जिसके अंतर्गत सँवरूँबाँध में आयोजित जन सभा में सम्बोधित पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा कि देश एवं प्रदेश में मोदी और योगी की सरकार पुलिसिया उत्पीड़न के बल पर जनता के वाजिब सवालों को दबाना चाहती है और ग़रीबों के पैसा को पूजी पतियों में बांट कर अपने सिपहसालारों को धनी बनाना चाहती है और देश के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अडानी एवं अम्बानी के हवाले करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज देश में दो करोड़ नौवजवानों की नौकरी छीन ली गई है, आशा बहुओं की वाजिब हक माँगने पर लाठियों से पिटाई की जा रहा है
दिहाड़ी मज़दूरों के लिए रोज़गार के अवसर बिल्कुल समाप्त हो गया है ।श्री चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव में जिस  तरह से सरकारी मशीनरी का दूरपयोग कर भाजपा के लोगों ने किया है उसका जबाब 2022 में अखिलेश यादव  के नेतृत्व में समाजवादी सरकार ही बनाकर देना होगा ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री  नारद राय ने कहा कि जिस तरह पूरे प्रदेशमें जिला पंचायत सदस्यों  की लूट मची थी और भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने गुंडागर्दी  पर उतारू थे और उसका जवाब हम मंगल पाण्डेय ,चितू पांडेय,जनेश्वर मिश्र औरचंद्शेखर की धरती  से देने का काम किया है और उनके  मनसूबे को विफल कर दिया ।उन्होंने कार्यकर्ताओं का पीठ थपथपाते हुए अपील किया कि  15 जुलाई को झूम कर सदर तहसील का घेराव करना है। जिससे प्रदेश सरकार की चूले हिल जाएगी उन्होंने कहा कि हमारा इम्तिहान का समय है और आप लोगों के बल पर हर लड़ाई को हमने लड़ा है ।इस बार भी हमारी आवाज़ बलिया से बुलन्द शहर  तक जाएगी ।जिससे जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जोश पैदा करेगी।इस अवसर पर पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ,संजय उपाध्याय,बब्लू तिवारी,जमाल आलम,राजकुमार पाण्डेय,बृजकिशोर पांडेय,लखन लाल यादव,सुशील पांडेय, मृत्युंजय राय, हरिशंकर राय.लक्ष्मणराय,विपुल चौबे,,अजयशंकर यादव,अमितराय,भुवर प्रधान,आशुतोष ,भीम चौधरी,अजीतसिंह यादव,अनिल तिवारी धनजी यादव कर्फ्यू सिंह,मुलायम खान,आनंद यादव, प्रभात पांडेय आदि ने  सभाको संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय यादव एवं संचालन राज कुमार पांडेय ने किया।

Post a Comment

0 Comments