बलिया। क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा का पद गौरक्षा प्रांत की महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता गुप्ता एवं अध्यक्ष भाजपा डॉ0 धर्मेंद्र सिंह द्वारा भाजपा नेत्री संध्या पांडेय को नामित किया गया। उनके मनोनयन से जिले के भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके समर्थक बालेश्वर मंदिर मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंच कर बधाइयां दी।भाजपा जिला लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य विजय कुमार गुप्ता, पंकज पाठक, आशीष शर्मा, पंकज वर्मा ,आकांक्षा पांडेय, प्रीति पांडेय, प्रेम कुमारी ,पूजा यादव ,किरण वर्मा आदि ने उन्हें फूल माल भेंटकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर श्रीमती पांडेय ने शीर्ष नेतृत्व एवं जिला भाजपाध्यक्ष जय प्रकाश साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सहयोग और निर्देश पर पार्टी के लिए सदैव कार्य करती रहूंगी ।
0 Comments