सड़क से सदन तक शारदानन्द अंचल बने रहे समाज के अन्तीम व्यक्ति और मजलूमों की आवाज - पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल

बलिया।समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व०शारदानंद अंचल की 74वीं जयंती  पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने उन्हें याद करते हुए उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए गए संघर्षो को हमेशा याद करते हुए उन्हें नमन किया। सपाजनों ने स्व०
 अंचल को याद करते हुए कहा कि उनका  आजीवन समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ सड़क से सदन तक बुलंद करते रहे। उन्होंने अपना जीवन समाज के वंचित शोषित और पीड़ितो के लिए और सामाजिक सौहार्द के समर्पित  किया था।आज इस समाजवादी योद्धा के जयंती के अवसर पर समाजवादियों को 2022 विधानसभा के आम चुनाव  में सफलता हेतु शपथ लेने का वक्त है।समाजवादी विचारधारा के पोषक अंचल जी आजीवन मा. मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में रहे। आज के युवा पीढ़ी खास कर समाजवादी विचार के युवा को उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यता है। और उसी रास्ते पर चल कर समाजवादी विचार को और बजबूत बनाया जा सकता है।उन्होंने आजीवन अपने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखा कार्यकर्ता ही उनकी ताकत थे। पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त मुलायम सिंह यूथब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अनिकेत साहनी ने यूथ ब्रिगेड के जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी किया।और जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव एव पार्टी प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" ने मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर सनातन पाण्डेय,जियाउद्दीन रिज़वी,छोटेलाल राजभर,गोरख पासवान, अजीत मिश्रा,लक्षमण गुप्ता,संजय उपाध्याय,सुशील पाण्डेय"कान्हजी" वंशीधर यादव,यशपाल सिंह,साथी रामजी गुप्ता, अनिकेत साहनी,कामेश्वर सिंह,डा. संतोष राम,अनिल राय,अकमल नईम खा,संजय भारती,कृष्णा प्रधान,विकेश सिंह, बीरबल राम,विश्वनाथ चौधरी,अमलेश चौहान,जयप्रकाश यादव,इरफान अहमद,राजेश गोंड़,मिंटू प्रदीप यादव,विजय मंगोलपरी,राकेश यादव,अनमोल यादव,राघवेंद्र खरवार,जितेंद्र यादव,बंधु गोंड़,अमित राय,शाहिद,सिराज अहमद,आदि मौजूद रहे।  अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव एवं संचालन राजन कनौजिया ने किया ।आभार उनके  पुत्र पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments