बलिया। जनपद के 6 विकास खंडों में मात्र एक एक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने से इन सारे प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। जिसमें विकास खण्ड। भाजपा उम्मीदवार कन्हैया सिंह बैरिया ब्लाक पूर्व विधायक विक्रम सिंह के परिवार का हमेशा ही इस ब्लाक की प्रमुख सीट पर कब्जा रहा। यहां कभी उनके भाई, कभी पुत्र तो कभी उनके कर्मचारी का बैरिया ब्लाक पर कब्जा रहा। यही नहीं विक्रम सिंह भी तीन बार इस ब्लाक के प्रमुख रहे और इस अब उनकी पुत्रवधु भाजपा प्रत्याशी के रूप में मधु सिंह पत्नी राकेश सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ,जिनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहाहै। बैरिया ब्लाक से मधु सिंह के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उल्लेखनीय है कि बैरिया ब्लाक में १९७५ से अब तक पूर्व विधायक विक्रम सिंह तीन बार ब्लाक प्रमुख रहे हैं। उनके बाद उनके पुत्र राकेश सिंह दो बार और इस बार उनकी पुत्रवधु मधु सिंह भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुना जाना तय माना जा रहा है। फिर उन्हीं के घर के कर्मचारी दो बार ब्लाक प्रमुख पद पर बनाते गये । वर्ष२००० में इंदू देवी पत्नी रामधीर सिंह ब्लाक प्रमुख बनी। इसके बाद २००५में राकेश सिंह प्रमुख बने फिर २०१० के चुनाव में भी ब्लाक प्रमुख पद पर उनका ही कब्जा बरकरार रहा। उसके बाद २०१५ के चुनाव में राकेश सिंह ने अपने कर्मचारी की पत्नी सोना देवी को मैदान में उतारा और उन्हें भी प्रमुख की कुर्सी सौंपी गयी। वर्ष २०२१ के चुनाव में पुत्र बधु मधु सिंह मैदान में आई है । जिनके विरोध में कोई भी प्रत्याशी ने उनका सामना करने के लिए मैदान में नहीं आया । जिसके बाद उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।दुबहड़ विकास खण्ड से रीता सिंह पत्नी देवनारायण सिंह उर्फ पुन्ना सिंह,पन्दह ब्लाक से राघवेंद्र कुमार यदुवंशी गड़वार विकास खण्ड सेअतुल प्रताप सिंह और बेरूआरबारी से चन्द्र भूषण सिंह उर्फ भोला का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। जबकि जनपद के १७ विकास खण्डों से कुल ३३उम्मीदवारो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
0 Comments