बलिया।सड़क से सदन तक लड़ने का काम कर रहे हैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी यह अब देश की जनता को विश्वास होने लगा , आज सारे विपक्षी दल हमारे नेता की बढ़ती लोकप्रियता से बेचैनी में है, तरह तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं,और झूठे आरोप भी लगा रहे हैं।ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की बैरिया विधानसभा के मुरली छपरा ब्लाक में जनसंपर्क और पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप्र कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्वांचल प्रभारी मोहम्मद शमीम खां ने कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई के चलते आमलोगों का बुरा हाल है, अपराधी बेलगाम है, बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है, फिर भी सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। भाजपा सरकारसे जनता का भरोसा उठ चुका है। अब आम लोग पार्टी प्रमुख बैरिस्टर ओवैसी की तरफ विश्वास के साथ देखने लगे हैं ,।कहाकि हमारे नेता जिस तरह से पूरे हिंदुस्तान में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों की लडाई लड़ रहे। आज देश ने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को एक मजबूत विकल्प के रूप में आम जन देख रही है। उन्होंने आह्वान किया कि उप्र 2022 के विधानसभा चुनाव में हाजी शौकत अली साहब के नेतृत्व में एक ईमानदार सरकार बना कर इतिहास रचने का काम हमारी पार्टी करेंगी।बैठक में कोषाध्यक्ष आबिद अली साहब ने कहा कि हमें बुथस्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को खड़ा करना है। अभियान में मुदस्सीर आलम, राकेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद अशफाक खान, जलील अहमद, इत्तेफाक अली, नादिर अली, मोहम्मद सैयद उर्फ़ राजू , नवाब अली खान, मोहम्मद यूनुस अली,ताजुद्दीन हुसैन, बदरे आलम, नौशाद अली, नजरे आलम, सैयद हुसैन,मंजर भाई, कृष्णा वर्मा,सोनू वर्मा,मोहम्मद अलाउद्दीन,मंसूर आलम,मुन्ना गुप्ता, निजामुद्दीन अहमद,छोटे भाई,मंसूर अली,सोनू अली, राम कुमार राजभर, छोटन राजभर, दद्दू प्रसाद, छोटक राम, मोहम्मद वसीम आदि मौजूद रहे । अभियान की अध्यक्षता हाफिज हैदर अली और संचालन जिला महासचिव महताब आलम ने किया ।
0 Comments