बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के सोमवार को नहीं खुलेंगे कपाट, श्रद्धांजलुओं में दिखी मायूसी

बलिया। कोरोना गाइडलाइन के बीच सोमवार के दिन को छोड़कर मंदिरों में दर्शन पूजन पूर्व की भांति होते रहेंगे। भोलेनाथ के प्रिय श्रावण मास का शुभारंभ 25 जुलाई से हो रहा है, जिसके मद्देनजर मंदिरों में साफ सफाई का कार्य भी मंदिर प्रशासन द्वारा पूरा कर लिया गया है । परंतु प्रशासन के सख्त निर्देश के चलते सोमवार के दिन देवाधिदेव महादेव की पूजा शिव भक्त अपने अपने घरों में करेंगे। वहीं प्रशासन में सामान्य दिनों में पूजा अर्चन की छूट दी है। पिछले दिनों निकटवर्ती पुलिस चौकी अपडेट गंज में नगर मजिस्ट्रेट अपर पुलिस अधीक्षक और मंदिर प्रबंधन समितियों के सदस्यों के बीच हुई वार्ता में कोविड-19 प्रोटोकाल के नियमों को देखते हुए पूर्व की भात होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सोमवार यानी सोमवारी के दिन मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। या जानकारी बालेश्वर नाथ बाबा के प्रबंधक अजय चौधरी ने बताया कि अन्य दिनों सामान्य रूप से मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। ग्रामीण अंचलों में महादेव भगवान भोलेनाथ की शिव मंदिरों में भी उक्त प्रतिबंध लागू रहेगा। जहां कोविड नियमों अनुपालन की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को सौंपी गई है। सोमवार के दिन मंदिर के कपाट बंद होने से शिव भक्तों में खासी मायूसी देखी जा रही है। रविवार की प्रात बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर आए श्रद्धालुओं ने मायूसी का इजहार करते हुए कहां की महादेव की जैसी मर्जी होगी वैसा ही करना पड़ेगा। नगर के विभिन्न शिव मंदिरों में सोमवारी के दिन होने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मूड में नजर आ रहा है। सोमवारी आज है देखना है की शिव भक्तों को की आज प्रतिक्रिया क्या होती है।

Post a Comment

0 Comments