घर छोड़ने पर दबंगों द्वारा मजबूर किये जाने से रोके जाने की दम्पत्ति ने जिला प्रशासन से लगायी गुहार

बलिया ।सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुर बसंतपुर के एक अल्पसंख्यक परिवार को क्षेत्र के दबंगों द्वारा बार-बार प्रताड़ित किए जाने और उसे गांव छोड़ने पर मजबूर किए जाने से रोके जाने की फरियाद को लेकर पीड़ित दंपति जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से अपनी गुहार लगाई है। उक्त कस्बा निवासी सैरून निशा पत्नी याश मोहम्मद ने जिलाधिकारी को दी गई तहरीर में 24 जुलाई की रात कस्बे के एक ब्राह्मण परिवार उनके सहयोगी दबंगों द्वारा पीड़ित की मुर्गे की दुकान पर बार-बार मारपीट कर दंपति को घायल करने और उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर करने के साथ-साथ गाली दिए जाने और अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत लेकर जब वह सुखपुरा थाने पर गई ,तो वहां वही दबंग लोग थानाध्यक्ष के समीप  बैठे हुए थे और उन्हीं के सामने उस दम्पत्ति को गाली गलौज देने लगे उन्ही लोगों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर तत्काल गांव छोड़कर वह कहीं और नहीं चले जाता तो उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित में अपने जान माल कि जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments