बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी राजीव राय और सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके चयन सिंह बाग रोड निवासी पत्रकार स्व0जगदीश प्रसाद के पुत्र एवं युवा व्यावसायी राकेश प्रसाद के असामयिक निधन पर संवेदना व्यकत करने उनके आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री राय ने बताया कि राकेश जी उनके सहपाठी और मित्र थे। उनके परिजनों को हर सम्भव सहायता किते जाने का भरोसा दिलाया।सपा नेता अजीत मिश्रा ने कहा कि व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के हर जगह हर समय उनके कन्धे से कन्धा मिलाकर चलते रहने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेणी तिवारी, शैलेन्द्र पाण्डेय, अभिषेक,व्यापारी नेता अशफाक अहमद,अनिल वर्मा, अखिलेश राय, पप्पू सिंह, रोहित सिंह,शुभम राय, मिंटू खान,अंजनी राय,विनय कुमार राय,सेराज खां आदि शामिल रहे।
0 Comments