एकबार फिर बदले ग्रे बसपा के जिलाध्यक्ष नये अध्यक्ष बने जीतेन्द्र भारती,हुआ स्वागत

बलिया । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र भारती के बसपा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके जनपद आगमन के दौरान अम्बेडकर संस्थान पहुंचे और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पंचायत चितबड़ागांव के अध्यक्ष केशरी नन्द त्रिपाठी, सुरेंद्र निषाद,औसाफ अहमद चांद, बाम सेफ के अध्यक्ष अनिल कुमार, भारतेंदु चौबे, मार्कण्डेय पाण्डेय,काशी नाथ, गोविंद, सियाराम,अजय राम, अखिलेश, प्रेम चंद आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि राजनैतिक परिवेष जिलाध्यक्षों को बार बार बदले से पार्टी का विश्वास मतदाताओं की नजर में गिरने लगता और इसका सीधा प्रभाव पार्टी की साख पड़ने लगता है। संचालन महफूज आलम ने किया‌।

Post a Comment

0 Comments