ओमप्रकाश और ओवैसी भासुजपा ने फूंका पुतला ,राजभर समाज नहीं करेगा माफ-मिठ्ठू

बलिया। भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टीडी कालेज चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार एंव जिलाध्यक्ष मिठ्ठू राजभर के नेतृत्व में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ए आईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी का पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत और हिंदूओं धर्म के सालार मसूद गाजी की मजार पर एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए ओवैसी के साथ जाकर चादर चढ़ाने का काम किया है उनके इस कुकृत्य से राजभर समाज के लोगों को आघात पहुंचा है‌। क्योंकि सलार गाजी को महराजा सुहेलदेव ने १६बार युद्ध में पराजित किया हैऔर१७वें बार के आक्रमण महराजा ने उन्हें मार गिराया । ऐसे गद्दार की मजार पर चादर चढ़ाने से यह साफ हो गया कि ओम प्रकाश सुहेलदेव के वंशज नहीं है। वह एक राजनैतिक सियार मात्र है। उन्हें चाहिए कि वे अब अपना नाम बदलकर ओमप्रकाश ओवैसी रखले।इस अवसर पर सुखारी राजभर, लल्लन, जयप्रकाश, अनिल,मोहन,बब्बन, मनोज और राष्ट्रीय सलाहकार तारकेश्वर चौरसिया,बजरंगी चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments