खेत में विद्युत करेंट प्रवाहित करने से हुई मौत के दोषियों को दण्डीत करने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

बलिया। जिले के फेंफना थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी नरहीं पो० चेरूईयां गांव के ग्रामीणों ने उक्त गांव निवासी फत्तेह बहादुर राय के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई है। सौपे गये  पत्रक में बताया गया है कि गत पहली जुलाई को प्रातः करीब साढ़े नव बजे हम लोग पशुओं के चारे के लिए गंगहरा मौजा स्थित सीता राम सिंह के खेत से हरी घास काट रहे थे, इसी बीच हमारे पुत्र विश्वजीत कटी हुई घास लेकर जा रहा था तब तक शैलेश कुमार सिंह और अखिलेश सिंह ने अपने खेत में आवारा पशुओं से लगायी गयी बीज को बचाने के लिए अपने ट्यूब बेल से नंगा विद्युत तार लगाकर करेंट दौड़ा हुए की चपेट में आने गम्भीर रुप से झूलस गया, तत्काल उसे हास्पीटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीडीतों ऐसा करनेवालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। परिजनो की तहरीर पर स्थानीय थाना में सम्बंधित धाराओं मुकदमा दर्ज होने के बाद भी थाना पुलिस राजनैतिक दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने मामले की जांच करा कर न्याय की मांग की है। पत्रक सौंपने वालों में हीरालाल,जयराम,मंजू देवी,गुड्डी ,अजय अम्बेडकर, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments