बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर सपा के समर्थित उम्मीदवार आन्नद चौधरी की जीत समाजवादी विचारों की जीत बताया है। उन्होंने आन्नद चौधरी के जिला पंचायत के ३३ सदस्यों ने उन्हें अपना मत देकर यह साबित कर दिया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही प्रदेश में पुनः समाजवादी की सरकार प्रदेश की जनता देखना चाहती है। ताकि प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बहायी जा सकती है, भाजपा शासन से प्रदेश की जनता उब चुकी है और अब प्रदेश में बदलाव चाहती है। उन्होंने आन्नद चौधरी की जीतके लिए जिला पंचायत सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदस्यों के सहयोग से जनपद के कोने कोने में विकास की नई इबारत अवश्य लिखी जायेगी।इस चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और दलगत राजनीति से उपर उठकर लोगों ने सपा प्रत्याशी को विजयश्री दिलाती है।
0 Comments