बलिया । कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया( मार्क्स ) के नेता कामरेड वी एन लाल की श्रद्धांजलि सभा अम्बेडकर संस्थान में आयोजित की गई । कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड वी एन लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया । श्रद्धांजलि सभा के मुख्य वक्ता कामरेड प्रेम नाथ राय ने विस्तार से वी एन लाल की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके संघर्षों को तथा संगठन के निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा विस्तार की गयी। सभा को उनकी पत्नी शांति देवी ने संबोधित किया । सभा को अनिल राय सपा नेता , लक्मन गुप्ता , रामजी गुप्ता , रंजू , रश्मि , पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेश धुसिया,सुभाष सिंह , अवध नारायण सिंह , ओ पी सिन्हा , राकेश वर्मा , आदि ने किया । सभा की अध्यक्षता कामरेड कृष्णादेव सिंह ने किया तथा संचालन रामकृष्ण यादव ने किया ।
0 Comments