प्रमुख पद के लिए रीता सिंह,देवान्ती देवी और भाजपा की प्रत्याशी ऊषा देवी सहित दर्जनों ने किया नामांकन दाखिल

बलिया। जनपद के १७विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इसी क्रम में सपा के दुबहड़ ब्लॉक  प्रमुख पद की प्रत्याशी रीता सिंह पत्नी देवनारायण सिंह उर्फ पुना सिंह ने 12:30 पर किया नामांकन । दुबहड़ ब्लॉक के अधिकृत अधिकारी निर्वाचन के समक्ष 2 सेट में पर्चा दाखिल किया गया। सहयोग की अपील करते हुए  पुना सिंह ने समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं को धन्यवाद अर्पित किया। इस दौरान सर्वजीत सिंह, बृजेश पाठक,  अजीत सिंह ,भूषण सिंह, ज्ञानेंद्र राय ,आलोक सिंह, मनोज ओझा, अमनरिसाल सिंह, निषिध श्रीवास्तव निशू,अनिल राय, व सपा के दर्जनों नेतागण मौजूद रहे।
सपा के हनुमानगंज ब्लाक के प्रत्याशी  देवंती देवी पत्नी बलेश्वर गोड़ ने आज  सपा कार्यालय से जुलूस के रूप में ब्लॉक हनुमानगंज के अधिकृत  निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दो सेट में पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव और अकमल नईम मुन्ना, साथी रामजी गुप्ता,  लक्ष्मण गुप्ता,  अनिल राय, वीकेश सिंह, सोनू, गोविंद गोंड, शकील लोहिया और बीडीसी सुनील यादव ,संजय, रविंद्र वर्मा ,अजीत राम ,सुशील यादव, कुंदन भारद्वाज, मिंटू गोंड ,मनोज सिंह, राजू सिंह, लालचंद राम, राजीव रंजन, धनु ,सद्दाम बन्ने खान, चंदन सिंह राहुल राय मिंटू खान,  सुनील राम ,अजीत राजभर,  गोविंद कुमार गोंड़ संजीत वर्मा आदि लोग रहे मौजूद व सबका स्वागत अजीत कुमार गोंड ने किया। 
इसके साथ ही भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में हनुमान गंज विकास खण्ड के प्रमुख पद की बहुचर्चित प्रत्याशी ऊषा देवी पत्नी श्याम जी ने गहमागहमी के बीच एंव वरिष्ठ भाजपा नेता की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।

Post a Comment

0 Comments