नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रीता सिंह ने अपने पति बीडीसी सदस्य पुन्ना सिंह को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

बलिया। जिले विकास खंड दुबहड़ब्लाक परिसर में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख पद की निर्वाचित रीता सिंह ने अपने पति बीडीसी सदस्य देव नारायण सिंह उर्फ पुन्ना सिंह  को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसके पूर्व ब्लाक प्रमुख और उनकी पत्नी  सपा की रीता सिंह को कृषि रक्षा अधिकारी विकेश पटेल ने एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। एक ही शामियाने में बारी बारी से पति पत्नी में ब्लाक प्रमुख और बीडीसी  सदस्य के रूप में शपथ ली। साथ ही नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह ने क्षेत्र पंचायत के अन्य सदस्यों को भी  शपथ दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह ने कहा कि हम लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने दुबहड़ ब्लॉक को सुंदर आधुनिक आदर्श ब्लाक  के रूप से सजाने एवं संवारने का कार्य करना है। उन्होंने सभी सदस्यों से सुझाव और सहयोग की अपेक्षा की है।
शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका मंजू सिंह सहित अन्य अतिथियों ने ब्लॉक परिसर स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर,  अनिल राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, संजय उपाध्याय,साथी रामजी गुप्ता, अकमल नईम खान मुन्ना, बीडीओ सचिन कुमाा भीर भारती, विनोद यादव, प्रवीण गुप्ता, मुन्ना पांडेय, पिंटू जावेद, प्रधानगण विनोद सिंह, सुनील सिंह, मिंटू खां, भुवनेश्वर पासवान, नीतू सिंह, साहिल प्रताप सिंह, शनी सिंह, अजय यादव, पवन गुप्ता, सेराज खान,  संतोष यादव, परमात्मानंद पांडेय, राजकुमार पांडेय, रामनारायण पहलवान, राघव मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संचालन रवि शंकर यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments