बलिया। जनपद के 17 विकासखंड से प्रमुख पद के 33 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था ,जिसमें 8 ब्लाकों के प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिन्हें जिलाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने शुक्रवार की ही देर शाम प्रमाण पत्र देकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा प्रमुख पद के चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 जुलाई को 11:00 से 3:00 तक मतदान के पश्चात मतगणना की कार्रवाई गणना समाप्त होने तक जारी रखने और उसके बाद निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने के निर्देश के बावजूद डीएम ने स्वविवेक और शासन द्वारा प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए शुक्रवार को ही देर शाम निर्विरोध निर्वाचित 8 ब्लाकों के निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें गांव के विकास में जुट जाने का संदेश देने के साथही शुभकामनाएं दी है। जिन निर्विरोध प्रत्याशियों को शुक्रवार को प्रमाण पत्र दिया गया, उनमें विकासखंड दुकान कि रीता सिंह पत्नी देव नारायण सिंह उर्फ पुन्ना सिंह, बैरिया से मधु सिंह पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह, मुरली छपरा से कन्हैया सिंह विकासखंड पन्दह से राघवेंद्र यदुवंशी नवानगर से केशव प्रसाद चौधरी गड़वार से युवा प्रत्याशी अतुल प्रताप सिंह और विकासखंड चिल्कहर से आदित्य गर्ग पुत्र पूर्व मंत्री स्व० घुराराम, बेरुआरबारी ब्लॉक से चंद्र भूषण सिंह उर्फ भोला जी के नाम शामिल है ।कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ने अपने विकास खंडों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रमाण पत्र मिलने के बाद बाहर निकलते ही विजयी ब्लॉक प्रमुखों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से ढक दिया और जय कारे भी लगाए। उल्लेखनीय है कि शेष 20 ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवार के निर्वाचन के लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चल रही है जिनके परिणाम शनिवार को देर शाम तक आने की संभावना है।
0 Comments