बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपद के लिए बनी प्रतिष्ठापरक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नव निर्वाचित सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र देते बधाई भी दिया। उन्होंने 33 वोट पर अपना कब्जा जमाये रखा। जबकि भाजपा प्रत्याशी सुप्रिया चौधरी को 24 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की इस सीट पर राजनीतिक उठा-पटक और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर लगातार चलता रहा। बीच सपा की इस जीत ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार कर दिया है। क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी को प्रत्याशी बनाया था, जबकि भाजपा ने सुप्रिया चौधरी कोअपना जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया था। इस प्रतिष्ठापरक चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान फर्जी मतदान की कोशिश को पुलिस और प्रशासन ने नाकाम करते हुए फर्जी मतदान का प्रयास करने वाले कुछ लोगों हिरासत में लेकर कोतवाली भी भेज दिया । जैसे ही मतगणना की प्रक्रिया समाप्त हुई और मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने परिणाम की घोषणा किया आते ही सपा कार्यकर्ता नारे लगाते रहे, सुरक्षा के दृष्टिकोण से आन्नद को गोपनीय ढंग से पुलिस की सहायता से उन्हें पैतृक आवास पहुंचा दिया गया जब की उनके समर्थक सपा कार्यालय पर खुशी मनाते रहे गये।
0 Comments