बलिया । नगर के बापू भवन में लो0ज0पा के जिलाध्यक्ष सुनील पासवान के नेतृत्व में
पूर्व मंत्री रामविलास पासवान की 72 वां जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरनाथ पासवान प्रो० काशी विश्व हिंदू विद्यालय वाराणसी ने पूर्व मंत्री पासवान जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि रामविलास पासवान ने
कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और सदा गरीबों, दुखियों और दलितों के लिए मददगार रहे । कहाकिअपने देश और राष्ट्र में नई ऊर्जा गति और अपने कार्यकर्ताओं को दीक्षा देने का कार्य किया है । कभी किसी भी पार्टी के नेताओं के लिए अमर्यादित टिप्पणी का प्रयोग नहीं किया । उन्होंने कहा कि आज उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लेने का दिन है । इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानती पासवान ने रामविलास पासवान को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लोजपा के संस्थापक श्री पासवान जी एक कर्मठ जुझारू व्यवहार कुशल नेता थे ।वह सदा समतामूलक समाज के निर्माण हेतु संकल्पित रहे आज हम जाति धर्म से ऊपर उठकर उनके सपनों को साकार करने की प्रतिज्ञा करें।इस अवसर पर मुख्य रूप से -अयोध्या नाथ तिवारी सदर अध्यक्ष बलिया ,रामनारायण, सुमित रावत ,झूलन अंसारी,सागर सिंह, नागेंद्र ,आकाश पासवान ,प्रतिमा पासवान ,मोहन पासवान, जितेंद्र पासवान, डॉ अभय नारायण ,राज नरायण,अरविंद ,राजेश्वर ,मुकेश पासवान ,आदि मौजूद रहे।
0 Comments