आज मध्यरात्रि से होसकती है विभागीय एम्बुलेंस सेवा ठप्प, रोगियों को उठानी होगी परेशानी

बलिया। जिला महिला अस्पताल परिसर में जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर एंबुलेंस चालकों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। बता दे की एडवांस लाइफ सपोर्ट ए एल एस एंबुलेंस कर्मचारियों के सहयोग से जीवनदायिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे एवं महामंत्री बृजेश कुमार के निर्देश पर एंबुलेंस संघ के समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में 23 जुलाई से 25 जुलाई तक धरना प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि 25 जुलाई की रात 12:00 बजे तक हमारी 6 सूत्री मांगों को सरकार ने स्वीकार नहीं किया तो वह प्रदेश भर में अपनी एंबुलेंस सेवा को ठप कर देंगे। एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जनपद में 315 सदस्य कर्मचारी अपनी सेवा 84 एंबुलेंंससेवा  के माध्यम से जनपद वासियों को उपलब्ध करा रहे हैं। कोरोना काल में एंबुलेंस चालकों की भूमिका काफी सराहनीय रही है। स्थानीय संगठन के जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी और जिला उपाध्यक्ष सुदर्शन मिश्रा ने बताया कि कोरोना में हमारी एंबुलेंस चालकों ने अहम भूमिका निभाकर  कोरोना योद्धाओं ने वायर्स एंबुलेंस कर्मचारियों को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त करने और कोरोणा संक्रमण के कारण एंबुलेंस कर्मचारियों की आकस्मिमिमृत्यु होने पर उनके आश्रीतों को ₹50लाख को सहायता दिए जाने ठेकेदारी प्रथा खत्म करने और सभी कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन किए जाने की मांग शामिल है। इस अवसर पर निलेश कुमार यादव शैलेश यादव वीरेंद्र यादव जग लाल यादव कृष्ण कुमार एवं समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments