एमपी के देवास में दलितों के हत्यारों को फांसी देने की जीजीपी ने राष्ट्रपति से की मांग, सौंपा ज्ञापन

अन्तर्गत नेमावर थाना क्षेत्र में गत दिनों पांच आदिवासी जनजाति समुदाय के लोगों की भाजपा/आर.एस.एस. से जुड़े अपराधी सुरेन्द्र सिंह चौहान और उसके सहयोगियों द्वारा दुराचार करने के पश्चात् हत्या करके 10 फीट नीचे जमीन में शव को गाड़ देने की घटना पर आक्रोशित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं में राष्ट्र व्यापी आन्दोलन के तहत 05 जुलाई  को  जिलाधिकारी कार्यालय पर एकदिवसीय प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से  राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किये। जिसमें हत्यारा सुरेन्द्र सिंह चौहान व उसके सहयोगी को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को समुचित पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने। इस हत्याकाण्ड की सीबीआई/उच्चस्तरीय जांच कराने। पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता तथा सरकारी नौकरी देने तथा आम जनता की सुरक्षा करने में विफल मध्य प्रदेश की भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग प्रमुख रही। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य में भाजपा की शिवराजसिंह चौहान सरकार में प्रदेश के आदिवासी एवं जनता सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में माफिया का राज चल रहा है सभी क्षेत्रों में माफियों का आंतक चरम पर है डेढ़ माह पूर्व से लापता 5 आदिवासी परिवार के शव भारतीय जनता पार्टी के नेता व आरोपी सूरेन्द्र चौहान के खेत से पांचों आदिवासी परिवार का शव 29 जून को बरामद हुआ है जिनमें 3 नाबलिगों को ग्राम पंचायत नेमावर के दंबग सुरेन्द्र चौहान ने उन बच्चों के साथ दुराचार जैसे जघन्य अपराध किया और उनकी हत्या कर पांचों सदस्यों को अपने खेत में गाड़ दिया जिले के कलेक्टर एसपी एडी.एसपी थाना प्रभारी को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी निरंतर बोलती रही कि सुरेन्द्र सिंह चौहान को गिरफ्तार किया जाय सब कुछ सामने आ जायेगा लेकिन जिला पुलिस प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक आशीष शर्मा के दबाव में उस हत्यारे को गिरफतार नहीं कर पाई और बाद में वही घटना सामने आ गयी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मांग करती है कि आरोपी सुरेन्द्र चौहान को फांसी की सजा दिया जाये साथ ही भाजपा के विधायक आशीष शर्मा को सह-आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया जाये एसपी एडी. एसपी थाना प्रभारी के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाये और पास्को एवं एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाये तथा सीबीआई जांच किया जाये जिससे सत्ता भाजपा/आरएसएस से जुड़े कई बड़े लोग कटघरे में खड़े नजर आयेगे।महामहिम राष्ट्रपति जी को सम्म्बोधीत ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार यादव जी को सौपा गया। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य उपेन्द्र कुमार गोंड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, जिला सचिव परशुराम खरवार, सुरेश शाह, रामसेवक खरवार, संजय गोंड, छात्र नेता कृष्णा कुमार, आदित्य पासवान, बच्चा लाल गोंड, रामनाथ खरवार, शिवजी गोंड, संजय गोंड, परमात्मा प्रसाद, दादा सूचित गोंड, मनोज शाह, गोविन्द गोंड, सोनू गोंड, ओमप्रकाश, अरविन्द कुमार, सुशील गोंड, राजेश गोंड के अलावा भाकपा (माले) नेता लक्ष्मण यादव भी रहे।

Post a Comment

0 Comments