बलिया ।पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई की बैठक की गयी। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। जिनमें बाल श्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, एसबीआर रिपोर्ट, श्रम विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाएं, महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए जरूरतमंद परिवारों और बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सभी को मदद करने की अपेक्षा की गई। बैठक में सितारा सिद्दीकी तकनीकी सलाहकार *नया सवेरा* यूनिसेफ से बाल श्रमिक विद्या योजना, बाल सेवा योजना तथा बच्चों के पुनर्वासन पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श करते हुए सदस्यों को जानकारी दी गई, * गणेश सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी* श्रम विभाग ने बाल श्रम अधिनियम, श्रमिक परिवारों का पंजीकरण कहां कैसे तथा दस्तावेज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही महिला कल्याण विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी विनोद कुमार तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रसाद प्रशांत पांडेय ने बच्चों से संबंधित अपराध और संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए समाधान किया । इस अवसर पर जनपद के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, चाइल्डलाइन, सीडब्ल्यूसी, श्रम विभाग और नया सवेरा युनिट के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
0 Comments