बलिया। भाजपा के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमुआ, गोपालपुर, सहोदरा, सहरसपाली उदयपुरा, संवरुबांध आदि गांवों में सपा द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि भाजपा सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। प्रदेश में दवाई, पढ़ाई और कमाई पूरी तरह से ठप्प हो गया है। लोग दवा के अभाव में दम तोड़ रहे है और प्रदेश में योगी की सरकार झूठ के सहारे लोगो को बरगला रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में तीन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आए लेकिन विकास की एक बुनियाद भी नहीं दे पाए। श्री राय ने कहा की यदि 2022 में सपा की सरकार बनती है तो एक महीने के अन्दर मेडिकल कालेज जिले में बनवाऊंगा और कंसपुर मोहमदपुर, वजीरापुर, मुर्रकी में आने-जाने के लिये पक्की पुलिया बनवाने के साथ ही इलाके को कटान से बचाव हेतु ठोकर बनवाने का काम करूंगा। इस दौरान प्रधान अखिलेश पासवान ने अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर परमात्मा पांडेय, जमाल आलम, राजकुमार पाण्डेय, मृत्युंजय राय, अनिल सिंह, अनिल पांडेय, रिकु ठाकुर, अरुण ठाकुर, आदि मौजूद रहे।
0 Comments