बलिया।उ०प्र० मनरेगा कार्मिक कल्याण संगठन जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर नारे बाजी के पश्चात संगठन का पांच सूत्री मांग पत्र वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें मनरेगा कर्मियों को पूर्व की तरह जेम पोर्टल से अलग रखने, समस्त मनरेगा कर्मियों को समायोजित करने, महिला मेट की नियुक्ति निरस्त करने,वेतन वृद्धि एवं एच आर पालिसी लागू करने और ईपीएफ कटौती अप्रैल २०१४ लाभ दिये जाने की मांगे शामिल हैं।कार्य वहिष्कार में जिलाध्यक्ष,जमाल अख्तर, अवधेश कुमार सिंह, ज्ञान सागर चौहान,अजीत सिंह आदि वक्ताओं ने कहा कि विगत पांच जुलाई को सौंपे गये ज्ञापन में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि २५जुलाई तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो ती तो २६जुलाई से कार्य से विरत रहते हूं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आरंभ कर ने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल से सामानों के साथ ही मैं पावर की खरीद बिक्री हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस अवसर पर उपेन्द्र कन्नौजिया, चन्दन पांडेय विक्रम पाण्डेय,रीना श्रीवास्तव अर्चना भागमनी यशवन्त मौर्या मनीष चौधरी, प्रमोद सिंह, सुमन सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments